May 10, 2021

Pm Kisan: आज करोड़ों किसानों के खाते में आ सकती है 2000 रुपये की किस्त! इस तरह फटाफट करें चेक

pm kissan

kisan

Table of Contents

PM Kisan Samman Nidhi Yojana (PM Kisan status) के तहत किसानों को हर साल 2000 रुपये की 3 किस्तों में कुल 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अंतिम बजट में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। इसके तहत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले किसान परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष की दर से मदद दी जा रही है। इस योजना के तहत सरकार ने 2,000-2,000 रुपये की छठी किस्त किसानों के खाते में भेज दी है। अगर आपके खाते में अभी तक ये पैसा नहीं आया है तो बिल्कुल भी परेशान न हो। इसके लिए आपको सिर्फ एक नंबर पर कॉल करना है और वहां आपको अपनी डिटेल्स देनी है। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपको आपके सम्मान निधि खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। हालांकि अभी केंद्र सरकार की तरफ से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की तरफ से खबर आ रही है कि PM Kisan status इसी सप्ताह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

 

pm kisan status

PM Kisan Samman Nidhi Yojana (PM Kisan status) में केंद्र सरकार तीन किस्तों में यह पैसा ट्रांसफर करती है। पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। कई किसानों के बैंक खातों में गड़बड़ी की वजह से उनको ₹2000 की किस्त नहीं मिल पाई थी। ऐसे किसान दिसंबर माह से पहले अपने खातों में आई गड़बड़ियों को सुधार ले। आपके आधार नंबर, अकाउंट नंबर या बैंक डिटेल में भी अंतर होने की वजह से कई बार खातों में पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाता है।

PM kisan हेल्पलाइन नंबर:155261

PM kisan टोल फ्री नंबर: 18001155266

PM kisan लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401

PM kisan  की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

PM-Kisan Helpline No: 011-24300606,155261

आप हेल्प डेस्क से भी अपनी प्रॉब्लम को सही करवा सकते है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) के लागू होने के बाद से अब तक इसमें पांच बड़े बदलाव हो चुके हैं। अगर आप इनके बारे में जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे। जो इसकी जानकारी अपडेट रखते हैं वो उन्हें सालाना 6000 रुपये का लाभ उठाने में मदद मिलती है। योजना में अब तक 10 करोड़ 10 लाख किसानों रजिस्टर्ड हो चुके हैं। इन सभी किसान भाईयों के बैंक अकाउंट (Bank Account) में एक अगस्त से 2000 रुपये की छठीं किश्त आनी शुरू हो जाएगी।

1.  किसान क्रेडिट कार्ड : PM Kisan scheme से अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-kisan credit card) को भी जोड़ दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि केसीसी बनाने की प्रक्रिया तेज हो। यानी जिसे सरकार 6000 रुपये दे रही है उसे केसीसी बनवाना आसान होगा। इस समय करीब 7 करोड़ किसानों के पास केसीसी है, जबकि सरकार जल्द से जल्द 2 करोड़ और लोगों को इसमें शामिल करके उन्हें 4 फीसदी पर 3 लाख रुपये तक का लोन मुहैया करवाना चाहती है।

2. पीएम किसान मानधन योजना : यदि कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना (PM kisan mandhan yojana) के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। क्योंकि ऐसे किसान का पूरा दस्तावेज भारत सरकार के पास है। इस योजना के तहत किसान पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्‍प चुन सकते हैं। इस तरह उसे सीधे अपनी जेब से पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। 6000 रुपये में से उसका प्रीमियम कट जाएगा।

PM kisan samman nidhi yojana 2021 documents required

PM Kisan samman nidhi yojana के लिए आवेदन करने हेतु उपयुक्त कागजात जरूरी है।

किसान के पास भारत में रहने का स्थाई निवास प्रमाण पत्र यानी मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान के पास अपनी जमीन का पर्चा होना चाहिए ताकि पता चल सके किसान के पास कितनी भूमि है।

किसान के पास अपनी बैंक अकाउंट की पासबुक की कॉपी होनी चाहिए।

Second hand Laptop And Printers

How To Apply PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?)

अगर आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। किसान ऊपर दी गई फॉर्म को ऑनलाइन भी डाउनलोड करके भर सकते हैं। उसके लिए किसानों को नीचे दी गई निम्न स्टेपों का पालन करना होगा।

pm kisan registration

ऑनलाइन फॉर्म भरने की सरल स्टेप

वेबसाइट pmkisan.gov.in खोलें।

होम पेज पर ‘फार्मर कार्नर’ क्लिक करें.

यहां  पर  ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें.

अगले स्टेप पर अपना आधार कार्ड नंबर डाले और जो कैप्चा इमेज आ रही है उसको भरे तथा अपना राज्य को चुने

इसके बाद पूछे गए राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करें.

विवरण भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पूरी जानकारी पाएं.

Check Payment status and Registration online

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की वर्तमान स्थिति या ऑनलाइन आवेदन की जानकारी के लिए नीचे लिंक दिया हुआ है. नीचे दिए गए लिंक को खोलकर आप अपनी वर्तमान स्थिति चेक कर सकते हैं.

Help Desk Lin

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के आवेदन का स्टेटस

क्लिक करे 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Edit Aadhaar Failure Records

क्लिक करे 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana  Beneficiary Status

क्लिक करे 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Mobile App PMKISAN GoI

क्लिक करे 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Updation of Self Registered Farmer

क्लिक करे 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Help-Desk

क्लिक करे 

FAQ

1. What is Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi ?

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PIV-KISAN) is a new Central Sector Scheme to
provide income support to all landholding farmers’ families in the country to
supplement their financial needs for procuring various inputs related to agriculture and
allied activities as well as domestic needs. Under the Scheme, the entire financial
liability towards transfer of benefit to targeted beneficiaries will be borne by
Government of Ind ia.

2. Whether the benefits of the scheme are admissible to only Small & Marginal Farmers' (SMF) families?

No. ln the beginning when the PtV-Kisan Scheme was launched on 24i\ February,
2019, its benefits were admissible only to Small & I/larginal Farmers’ (SI\4F) families,
with combined landholding upto 2 hectare. The Scheme was later on revised w.e.f.
1 .6.2019 and extended to all farmer families irrespective of the srze of their
landholdings

3. What are the benefits of the Scheme?

Under the PM-KISAN scheme, all landholding farmers’ famities shall be provided the
financial benefit of Rs.60001 per annum per family payable in three equal installments
of Rs.20001 each, every four months.

4. When was the scheme launched?

The PM-Kisan Scheme was launched by the Hon’ble Prime Minister on 24th February,
2019

5. From which date the Scheme has come into effect?

The scheme takes effect from 01 .12.2018

6. Who are eligible to get benefits under the Scheme?

All landholding farmers’ families, which have cultivable landholding in their names are
eligible to get benefit under the scheme

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status