April 24, 2021
Table of Contents
अपने व्यापार को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए 9+ Best Ways to Promote Your Business in 2021: With or Without Money कुछ बेहतरीन टूल है जिसके द्वारा हम अपने ऑफलाइन व्यापार को इंटरनेट पर प्रमोट कर सकते हैं जिससे कस्टमर तक अपनी पहुंच ज्यादा बनी रहे यानी दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि अगर कोई कस्टमर ऑनलाइन किसी प्रोडक्ट के बारे में सर्च कर रहा है तो अगर अपना व्यापार इंटरनेट पर ऑनलाइन है तो वह प्रोडक्ट जो कस्टमर सर्च कर रहा तो सबसे पहले अपना प्रोडक्ट दिखाई देगा|
काफी तरीको से हम अपने व्यापार को इन्टरनेट पर प्रचार कर सकते है कुछ ऐसे टूल है जिन पर हमें पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है और कुछ इंटरनेट पर कुछ ऐसी ट्रिक है जिस के थ्रू हमें पैसा भी इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता और अपना काम भी बन जाता है तो जानते हैं कुछ ऐसी बेहतरीन टूल के बारे में और सबसे पहले हम इसके अंदर समझते है सबसे पहले हम जानते है Google My Business पर कैसे अपने आपको एक्टिव करे
1. Use the three big local listing services for Google By Business (GMB)
जैसा की फोटो में ऊपर दिखाया गया है कि हमने Google Search Box में लिखा है Best Printer Shop in Sadulpur तो इसमें क्या हुआ कि हमारा प्रिंटर खराब है और उसको रिपेयर है और उसको ठीक करवाना है उसकी shop Google पर हम ढूंढ रहे हैं जेसे ही हमने गूगल पर कुछ लिखा और गूगल ने रिजल्ट शॉप कर दिया जेसे IT GURU LIVE
के नाम से और उसमे पूरी डिटेल्स हमे मिल चुकी है जेसे नाम नंबर Google Review उसका पूरा पता, इसी प्रकार हम चाहते है की गूगल में अपना अकाउंट बनाये और उसको प्रमोट है
चलिए देखते हैं यह कैसे होगा और इसमें क्या-क्या स्टेट यूज में लेनी है में पड़ेगी
सबसे पहले google.com के साइट पर जाएंगे और वहां पर टाइप करेंगे गूगल माय बिजनेस और जो पहला लिंक शो हो रहा है उसके ऊपर करेंगे क्लिक जैसे कि उपर फोटो में दिखाया गया है
उसके बाद जो ऊपर स्क्रीन ओपन हुई है Google My Business की इसके अंदर दो ऑप्शन अपने सामने आ रहे हैं एक तो Login का एक Sign UP Now ,आपका अगर पहले से जीमेल की आईडी है तो उसके द्वारा भी अपना अकाउंट इसके ऊपर रजिस्टर हो सकता है और पहले से जीमेल की आईडी नहीं है तो हम नया अकाउंट Create कर लेंगे, नॉर्मल बेसिक डिटेल को फुल फील करके, तो अपना पहले से अकाउंट है तो उसको लॉग-इन कर लेते हैं लॉगिन वहां पर अपना ईमेल आईडी डालेंगे और पासवर्ड डालेंगे और नेक्स्ट स्टेप के लिए बढ़ जाएंगे-
अब जो स्क्रीन अपने सामने दिखाई दे रही है उसमे लिखा है फाइंड एंड मैनेज योर बिजनेस Find and Manage your business और नीचे अपने सामने टाइप करने के लिये बॉक्स ओपन है यानी हम जो व्यापार कर रहे हैं उसका क्या नाम है वह यहां पर हम टाइप कर सकते हैं जैसे हम यहां पर डालते हैं सादुलपुर लाइव
Do you want to add a location customers can visit, like a store or office?
(क्या आप कोई ऐसा स्थान जोड़ना चाहते हैं जिसे ग्राहक स्टोर या कार्यालय की तरह देख सकते हैं?)
अगर आपकी कोई फिजिकल शॉप है ऑफिस है जिसके अंदर आप कस्टमर को विजिट करवाना चाहते हैं तब इस ऑप्शन को हम यश करेंगे, और अगर कोई virtual ऑफिस है तो उससे no कर सकते है
What’s the address?
यहां पर हम अपने व्यापार का पूरा पता करेंगे जहां पर अपनी शॉप, ऑफिस ,कोचिंग,इंस्टीट्यूट ,कंप्यूटर इंस्टीट्यूट है| उसके बाद Next पर क्लिक करेगे|
Where are you located?
वेयर आर यू लोकेटेड यहां पर हम गूगल मैप को mouse की सहायता से लोकेशन को सेट करेगे जहां पर अपना ऑफिस या शॉप है|
Do you also serve customers outside this location?
क्या आप इस लोकेशन जो अब अभी सेट कर रहे है उसके अलावा भी कस्टमर अल लोकेशन पर भी सर्विस दे रहे है अगर हा जो Yes करेगे वरना No करके आगे बढ़ जायेगे|
What contact details do you want to show to customers?
जैसा की फोटो में दिखाया गया है कि नेक्स्ट स्टेप के अंदर हम अपने कांटेक्ट डिटेल यहां पर फुल फील करेंगे जो गूगल लिस्टिंग के ऊपर दिखाई देगी जैसे मोबाइल नंबर उसके बाद अगर पहले से कोई वेबसाइट आप की बनी हुई है वह वेबसाइट आप डाल सकते उसको और उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे|
Finish and manage this listing
फिनिश पर क्लिक करेगे